तुम आये तो जीवन रेखा को, थोडा और विस्तार मिला|
तुम आये तो हर सहमी हसरत को, थोडा और संसार मिला||
तुम आये तो बोझिल आँखों को, इक ठंडक का एहसास मिला|
तुम आये तो सोये जीवन को, एक शक्ति का संचार मिला||
तुम आये तो पगले भंवरे को, एक रस का नया है स्वाद मिला|
तुम आये तो नन्ही तितली को, उपवन भर का अभिसार मिला||
तुम आये तो मेरी हर उलझन को, है सुलझाने का ज्ञान मिला|
तुम आये तो इस पागल प्रेमी को, है बुनने को एक ख्याल मिला||
तुम आये तो...